scorecardresearch

Special Navratri Thali: दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में ले सकते हैं घर जैसी व्रत वाली थाली का मजा

पूरा देश नवरात्रि के रंग में रंगा है. गरबा से लेकर मां की भक्ति के तमाम रंग आपने देखे होंगे. लेकिन अब बारी है स्वाद की जो व्रत की थाली तो है ही लेकिन सेहत से भरपूर है. हम बात कर रहें है दिल्ली के पंडारा रोड पर स्थित फेमस गुलाटी रेस्टोरेंट की जहां आप स्वाद के साथ-साथ सेहत का मजा ले सकते हैं. इस थाली में स्नैक्स, खीर, सब्जी के साथ-साथ हर तरह के व्यंजन मिलेंगे. ये थाली एकदम बिना प्याज वाली है. नवरात्रि के दिनों में यहां आकर आप इस व्रत वाली थाली का मजा ले सकते हैं.

Taste the Navratri Special thali in famous Gulati restaurant. which is situated in pandara area of Delhi.