scorecardresearch

अब देश में ही बनेगा एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-295, TATA और Airbus में हुई बड़ी डील

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत अब गुजरात के वडोदरा में एयरफोर्स के लिए C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे. इसके लिए टाटा ने यूरोपियन कंपनी एयरबस के साथ मिलकर डील की है. खास बात है कि देश में अभी तक इस तरह के एयरक्राफ्ट नहीं बनाए जाते थे. इस विमान को भले ही स्पेन के सहयोग से बनाया जाएगा लेकिन इसमें ज्यादातर स्वदेश में बने पार्ट्स लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को वडोदरा में इस प्लांट की नींव रखेंगे.

Airbus and Tata will make the C295 military transport aircraft in Gujarat’s Vadodara.