काशी की होली का एक और रंग है मसाने की होली. होली का ये रंग कहीं और नजर नहीं आता. महादेव की नगरी काशी इकलौती ऐसी जगह है जहां चिता के भस्म से अनोखी होली खेली जाती है.यहां चिताओं की जलती आग के बीच जीवन का उत्सव होता है और ये उत्सव यहां के लोक गीतों में भी नज़र आता है.