scorecardresearch

Telangana Tunnel Collapse: सिलक्यारा ऑपरेशन के विशेषज्ञों से रेस्क्यू में मिलेगी मदद ? जानिए

नागरकुर्नूल में उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल ऑपरेशन से जुड़े एक्सपर्ट वहां पहुंच गये हैं और उन्होंने फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इन्हीं एक्सपर्टस में से एक रैट माइनर्स की टीम भी है. रैट माइनर्स ही सबसे पहले सिलक्यारा में फंसे मजदूरों तक पहुंचे थे. सवाल है कि सिलक्यारा ऑपरेशन के विशेषज्ञों से रेस्क्यू में मिलेगी मदद? रैट माइनर्स की एक टीम वहां पहुंच चुकी है और दूसरी टीम भी जल्द वहां पहुंचने वाली है. हमारे संवाददाता अब्दुल बशीर ने रैट माइनर मो. इरशाद से बात की.