मौसम विभाग के अनुसार, आज मार्च का सबसे गर्म दिन है, जिसमें दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. हालांकि, कल से तापमान में गिरावट की उम्मीद है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. 27 मार्च तक पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में राहत दे सकती हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वज्रपात और बारिश की संभावना है.