साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक देश की पहली रैपिड ट्रेन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने से विकास पथ पर आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है. यह देश की पहली रैपिड ट्रेन है जिसके पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. पीएम मोदी ने उद्घाटन के मौके पर रैपिड रेल में बच्चों के साथ सफर किया साथ ही क्रू मेंबर्स से बातचीत भी की. 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाज कॉरिडोर पर अभी 17 किमी के खंड दुहाई-साहिबाबाद के बीच ट्रेन दौड़ेगी. स्टैंडर्ड क्लास का किराया 20 से 50 रुपये और प्रीमियम क्लास का किराया 40 से 100 रुपये तक होगा.
Knows which facilities will be available in the country's first Delhi–Meerut rapid rail 'Namo Bharat' including from standard class to premium class.