scorecardresearch

Weather Update: दिल्ली NCR में नए साल का पहला दिन रहा सबसे ज्यादा ठंडा, मौसम वैज्ञानिक से जानिए आने वाले दिनों मेें कैसा रहेगा मौसम

दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से ज्यादा है. जबकि औसत न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री भी सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहा है 2017 के बाद यह पहली बार है जब दिसंबर में औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों सामान्य से ज्यादा रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि चूंकि ये साल अलनीनो का है. इसलिए इसबार ना तो कोई असरदार पश्चिमी विक्षोभ बन और ना ही बारिश और बर्फबारी हु. इसलिए आनेवाले दिनों में तापमान कम होने की बजाए बढ़ेंगे. यानि आनेवाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर हो या उत्तर भारत राहत मिलने के आसार हैं. दिल्ली से अनामिका गौड़ के साथ ब्यूरो रिपोर्ट

The average maximum temperature in December was 24.1 degrees Celsius, which is higher than normal. While the average minimum temperature of 8.6 degrees has also been slightly above normal, this is the first time since 2017 that both the average maximum and minimum temperatures in December have been above normal.