प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को UAE के दौरे पर जाएंगे. दरअसल वहां भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री इसी मंदिर का उद्घाटन करने वहां जा रहे हैं. अबू धाबी में इस मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.
Prime Minister Modi will visit UAE on Tuesday. Actually, a grand temple has been built there. The Prime Minister is going there to inaugurate this temple. Preparations for the inauguration of this temple in Abu Dhabi have almost been completed. The grandeur of this temple is worth seeing.