झारखंड के पलामू में एक दूल्हा ऐम्बुलेंस में बारात लेकर पहुंचा और उसने स्ट्रेचर पर ही दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. दरअसल कुछ दिन पहले चंद्रेश को एक सड़क हादसे में गंभीर चोट लग गई थी. जिससे उसका एक पैर फ़्रैक्चर हो गया. फिर दोनों परिवारों को चिंता हुई, कि अब शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ेगी. लेकिन दूल्हे चंद्रेश ने परिजनों से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
In Palamu, Jharkhand, a groom arrived in an ambulance with a wedding procession and took seven rounds with the bride on a stretcher. In fact, a few days back, Chandresh got seriously injured in a road accident.