मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी से परेशान कई लोग सुकून की तलाश में इन दिनों पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. बड़ी संख्या में सैलानियों के आने से कश्मीर का पर्यटन उद्योग भी खूब फल फूल रहा है. इस साल मई तक 10 लाख लोग कश्मीर का रूख कर चुके हैं. माना जा रहा है कि साल के अंत तक कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे.
Many people troubled by the scorching heat in the plains are turning to the mountains these days in search of relief. The tourism industry of Kashmir is also flourishing due to the arrival of a large number of tourists.