scorecardresearch

Kutch Mud Art: कच्छ में बढ़ रही है मड आर्ट की परंपरा, सोशल मीडिया से बढ़ी शोहरत

कीचड़ में कमल खिलने की कहावत तो आपने सुनी होगी, लेकिन हम आज आपको दिखा रहे हैं कीचड़ से शानदार कलाकृतियों के निर्माण की कहानी. गुजरात के राजकोट में कीचड़ के इस्तेमाल से कला की नई इबारत लिखी जा रही है. यहां बहुत से कलाकार कीचड़ से कलाकारी की शानदार मिसाल पेश कर रहे हैं. दरअसल गुजरात में कीचड़ कला यानी मड आर्ट कच्छ की परंपरा का मशहूर हिस्सा है. कलाकारों का कहना है कि इस कला की परंपरा तो बहुत पुरानी है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया की वजह से इसे काफी शोहरत मिलने लगी है. पीढ़ी दर पीढ़ी इस कला की परंपरा चली आ रही है. इस तरह की पेंटिंग्स बनाने में एक-दो दिन से हफ्ते-10 दिन भी लग जाते हैं. कई कलाकार इसमें नवाचार के प्रयोग भी कर रहे हैं.

You must have heard the saying that lotus blooms in the mud, but today we are showing you the story of making wonderful artefacts from mud. A new piece of art is being written using mud in Rajkot, Gujarat. Here many artists are presenting wonderful examples of mud art. In fact, mud art in Gujarat is a famous part of the tradition of Kutch. Artists say that the tradition of this art is very old, but these days it has started getting a lot of fame due to social media. The tradition of this art is going on from generation to generation. It takes a day or two to a week or even 10 days to make such paintings. Many artists are also experimenting with innovation in this.