scorecardresearch

INDIA Alliance में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी, देखें क्या बोले गठबंधन के नेता

खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. हालांकि कांग्रेस ने अपनी ओर से एक फॉर्मूला तैयार कर लिया है. सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी ने देश की आधी से ज्यादा यानी 290 सीटों पर अपना दावा किया है. पर ये तो कांग्रेस का फॉर्मूला है. सवाल है कि गठबंधन के दूसरे दल क्या कांग्रेस को इतनी सीटें देने के लिए तैयार होंगे. सीटों के अलावा संयोजक को लेकर भी गठबंधन में भारी उलझन है.

Let us move ahead from the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. Confusion persists regarding seat sharing in the India alliance. However, Congress has prepared a formula from its side.