scorecardresearch

Military Exercise: तीनों सेनाओं में बढ़ेगा बेहतरीन तालमेल, अब से होगा संयुक्त युद्धभ्यास

हिंदुस्तान की सेना के दम खम से दुनिया हैरान है. सेना हर मोर्च पर युद्ध के लिए खुद को तैयार रखती है. लेकिन अब ये तैयारी पहले से ज्यादा असरदार होगी. सेना ने थियेटर कमांड की ओर कदम आगे बढ़ाते हुए युद्धाभ्यास को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. अब से किसी भी एक्सरसाइज़ में तीनों सेनाओं को शामिल किया जाएगा. यानी तीनों सेनाएं मिलकर संयुक्त युद्धाभ्यास को अंजाम देगी. इसकी शुरुआत अगले साल वायुसेना के युद्धाभ्यास ‘वायुशक्ति’ से होगी. नया थियेटर कमांड बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम बताया जा रहा है. थियेटर कंमाड का सही इस्तेमाल जंग के दौरान होता है. जब तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन तालमेल हो, क्योंकि युद्ध के दौरान तीनों सेनाओं के बीच तालमेल जीत का मंत्र होता है.

The world is surprised by the strength of the Indian Army. The army keeps itself ready for war on every front. But now this preparation will be more effective than before. The army has taken a big decision regarding the maneuvers while moving towards the theater command. From now on, all the three armies will be included in any exercise. That is, all the three armies together will execute joint maneuvers. It will start next year with the Air Force exercise 'Vayu Shakti'. This is being said to be a big step in the direction of creating a new theater command. Theater command is properly used during war. When there is excellent co-ordination between the three armies, because co-ordination between the three armies during the war is the mantra of victory.