scorecardresearch

बासमती चावल के नाम पर अब नहीं होगा धोखा, FSSAI ने मानक किए तय

हममें आपमें से शायद ही कोई ऐसा हो जिसने बासमती चावल का जायका ना लिया हो. चावल खरीदने जब हम घर से निकलते हैं तो दिमाग में बासमती ही रहता है. लेकिन मार्केट में आज बासमती के नाम पर सामान्य चावल भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. लेकिन भविष्य में आप इस तरह का धोखा नहीं खाएंगे. जब भी खाएंगे खालिस बासमती चावल ही खाएंगे. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसके लिए देखिए ये रिपोर्ट.

There is very good news for the consumers who are cheated in the name of Basmati. Now they will get to eat pure basmati rice instead of cheating. Because now the shopkeepers will not be able to sell any rice in the name of Basmati.