सर्दियों के दस्तक देते ही बेजुबानों को बदलते मौसम के असर से बचाने की कवायद तेज हो गई है. दिल्ली के जू में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में पराली बिछाई जा रही है. बदलते मौसम में जावनरों के खान पान का ख्याल रखना भी जरूरी है. चिड़ियाघर प्रशासन अब इन जानवरों को सर्दियों की डायट परोसने लगा है. आगे तापमान गिरने पर बाड़ों में रूम हीटर का इंतजाम भी है. कोशिश यही है कि ठंड का मौसम इन बेजुबानों को ज्यादा परेशान न करें और आने वाले दिनों में भी इन जानवरों की सेहत दुरुस्त बनी रहे.
Parali and room heater will be installed for animals in Delhi Zoo to protect them from the harshness of winter.