scorecardresearch

Breathing Problem In Kids: बच्चे के लिए खतरनाक है सांस से जुड़ी ये बीमारियां, जानिए सभी के लक्षण

देश में बच्चों में तेजी से सांस की बीमारी बढ़ रही हैं. चीन में रहस्यमय निमोनिया बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. ठीक इसी तरह की बीमारी अमेरिका के ओहियो में भी सामने आई है. भारत में अभी इस बीमारी का कोई मामला नहीं आया है लेकिन डॉक्टर मान रहे हैं कि हमारे यहां बच्चों को सांस से जुड़ी बीमारियां पहले से ज्यादा हो रही हैं.

Respiratory diseases are increasing rapidly among children in the country. Mysterious pneumonia is affecting children in China. A similar disease has also surfaced in Ohio, America. There has been no case of this disease in India yet, but doctors believe that our children are suffering from respiratory diseases more than before.