scorecardresearch

लेह में शुरू हुआ थिकसी गस्तर का उत्सव, बौद्ध भिक्षु नृत्य के जरिए करते हैं प्रार्थना

लेह के थिकसी गस्तर उत्सव में भक्ति के साथ-साथ आस्था का रंग भी बिखरा है. वैसे कहते हैं ना कि नृत्य, अभिव्यक्ति का खूबसूरत माध्यम है. आनंद, उत्सव का परिचायक है. कुछ इसी मकसद से इस उत्सव का आयोजन किया गया है. दो दिन तक चलने वाले इस उत्सव में बौद्ध भिक्षु नृत्य के जरिए प्रार्थना करते हैं. खास बात ये है कि इस धार्मिक समारोह में बौद्ध भिक्षुओं, स्थानीय लोगों के साथ सैलानी भी बड़ी तादाद में शिरकत करते हैं.

Along with devotion, the color of faith is also scattered in the Thiksey Gastar festival of Leh. In this two-day long festival, Buddhist monks offer prayers through dance. The special thing is that in this religious ceremony, tourists along with Buddhist monks, local people also participate in large numbers.