scorecardresearch

Aashray Palna Sthal: अनाथ शिशुओं का आश्रय बना ये मेडिकल कॉलेज, लावारिश और बेसहारा नवजातों का बनेगा सहारा

अब खबर उत्तर प्रदेश के झांसी से. वहां के मेडिकल कॉलेज प्रशासन नें एक नई पहल की है. वहां पालना खोला गया है, जहां नवजात बच्चों की परवरिश की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, वो लावारिश और बेसहारा नवजातों को वहां छोड़ सकते हैं. जहां उनकी पूरी देखभाल की जाएगी.

Now news from Jhansi of Uttar Pradesh. The medical college administration there has taken a new initiative. A cradle has been opened there, where newborn children are being raised. The hospital administration has appealed to the people that they can leave the abandoned and destitute newborns there. Where they will be taken full care of.