scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: आज 155 देशों के पवित्र नदियों का जल राम मंदिर पर होगा अर्पित, पाकिस्तान की रावी नदीं से भी लाया गया है जल

साधु-संतों, आध्यात्मिक गुरुओं और जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में यहां से इसके बाद इन कलशों को राम मंदिर निर्माण स्थल ले जाया जाएगा औऱ फिर वहां इन्हें अर्पित किया जाएगा. जिन देशों से ये जल के कलश लाए गए हैं उनमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी है, वहां की प्रसिद्ध नदियों में से एक राबी नदी का जल भी इसमें शामिल है. हालांकि पाकिस्तान से जल लाना आसान नहीं था. दुबई के रास्ते इस जल को भारत लाया गया. इतना ही नहीं रूस और Ukraine से भी प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर जलार्पण के लिए जल लाया गया. फ्रांस,जर्मनी,जॉर्जिया,स्विट्जरलैंड,इटली, इराक,कनाडा, चीन, भूटान, अफगानिस्तान, ब्राज़ील, डेनमार्क जैसे कुल मिलाकर 155 देशों से जल लाया गया है जिसे यहां अर्पित किया जाएगा.

After this, these urns will be taken to the Ram temple construction site in the presence of saints, spiritual leaders and well-known personalities and then they will be offered there. Among the countries from where these water urns have been brought, neighboring country Pakistan is also there.