scorecardresearch

जी 20 शिखर सम्मेलन का आज आखिरी दिन, कोरोना महामारी से उबरने, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दुनिया भर के नेता करेंगे चर्चा

इटली के रोम में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है.कोरोना महामारी से उबरने, वैश्विक अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर आज दुनिया भर के नेता चर्चा करेंगे.जी 20 शिखर सम्मेलन के कन्वेंशन सेंटर में बैठक से पहले दुनिया के दिग्गज नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सुर्खियां बनी हुई हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की, तो फ्रांस के राष्ट्रपति मोदी से गले लगकर मिले.देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Today is the last day of the G20 summit held in Rome, Italy. Today, world leaders will discuss the recovery from the corona epidemic, the global economy, and climate change. Before the meeting at the convention center of the G20 summit, world leaders Photos of PM Modi's meeting remain in the headlines. Watch the video to know more.