scorecardresearch

Tourism in India: यूपी और राजस्थान में बढ़ा पर्यटन का ग्राफ, पर्यटकों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल और अन्य स्मारकों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. हर रोज करीब 40 हजार पर्यटक ताज़ महल देखने आ रहे हैं. इसके अलावा शूरवीरों की धरती राजस्थान जाना और घूमना-फिरना भी पर्यटक खूबपसंद करते हैं. यहां के कई ऐसे एतिहासिक किले और महल हैं, जहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी देश और विदेश से आते हैं.

There has been an increase in the number of tourists in Taj Mahal and other monuments in Agra, Uttar Pradesh. Every day about 40 thousand tourists are coming to see the Taj Mahal. Apart from this, tourists also like to visit and roam around Rajasthan.