UP Tourism: भारत में एडवेंचर टूरिज्म की तरह धार्मिक टूरिज्म भी काफी बढ़ गया है. खासकर उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग को तो मानो पंख ही लग गए हैं. तभी तो केदारनाथ पहुंचने वालों की संख्या हर साल नए रिकॉर्ड बना रही है. राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या आध्यात्मिक पर्यटन का नया सेंटर बन चुका है. यही नहीं काशी कॉरिडोर बनने के बाद बनारस आने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है.