गुड न्यूज टुडे की रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन में आई तेजी का विवरण. अटल टनल में सैलानियों की भीड़, बर्फबारी से सजे पहाड़ों का आकर्षण और राफ्टिंग की बढ़ती लोकप्रियता. सिक्किम के युवाओं द्वारा राफ्टिंग प्रशिक्षण लेने की जानकारी. अटल टनल ने मनाली-लद्दाख यात्रा समय को 8-10 घंटे से घटाकर 10 मिनट किया.