scorecardresearch

धनौरी वेटलैंड को बचाने की मुहिम, दूर देशों के पक्षियों का बसेरा

कुदरत में दिलचस्पी रखने वाले लोगों में प्रवासी पंछियों को लेकर खासी उत्सुकता रहती है. हर साल ऐसे लोग इन पंछियों के आने का इंतजार करते हैं. लेकिन देश में इन प्रवासी पंछिय़ों के कुछ इलाके विलुप्त होने के कगार पर हैं, ऐसा ही एक जगह है दिल्ली के पास नोएडा में धनौरी गांव. यहां सर्दियों में सैलानी पंछियों का जमावड़ा लगता है. अब प्रशासन ने भी इस प्राकृतिक जगह को बचाने की कवायद तेज कर दी है. देखें ये रिपोर्ट.

People interested in nature have a lot of curiosity about migratory birds. Every year such people wait for the arrival of these birds. But some areas of these migratory birds in the country are on the verge of extinction, one such place is Dhanauri village in Noida near Delhi. Tourist birds gather here in winter. Now the administration has also intensified the exercise to save this natural place. Watch the video to know more.