कश्मीर में इन दिनों फूलों की बहार आई है.ट्यूलिप की रौनक घाटी की वादियों में ऐसी छाई है कि सबकुछ महका महका सा है. कश्मीर के इस ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती हमेशा ही लोगों को अपनी तरफ खींचती रही है.ये एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. जो पर्यटकों की पहली पसंद है. इस बार ट्यूलिप के फूलों का ये बागीचा 20 मार्च से आम लोगों के लिए खुला और सिर्फ 10 दिनों में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक इसके दीदार के लिए आ चुके हैं.
Tulip garden was opened for the common people on March 20 and in just 10 days more than 1 lakh tourists have come to see it. Watch The Video To Know More.