scorecardresearch

Mini India in Red Fort: पारंपरिक कलाओं को मिली मॉडर्न पहचान, लाल किला में मिल रहा विलुप्त कलाओं को अवसर

दिल्ली के लाल किला में लोक कलाओं को मंच दिया जा रहा है. यहां पर ABCD सेंटर इन लोक कलाओं को मंच दे रहा है. उन्हें आधुनिकता और बाजार से जोड़ कर न केवल इस विरासत को बचाने की कोशिश कर रहा है. बल्कि इसे व्यावहारिक बनाने में जुटा है ताकि इस कला के महारथियों को अपनी कला पर न केवल गुरूर हो. बल्कि उन्हें अच्छी आमदनी भी हासिल हो सके. इस सेंटर पर पूरे देश के कलाकार आते हैं. वो भी उन रिमोट एरिया के जो हिंदुस्तान के नक्शे पर होते हुए सीमित पहचान बना कर रह गए हैं.

The Self-reliant India Center for Design present in the Red Fort is trying this. Which was inaugurated by Prime Minister Modi recently on 8th December.