scorecardresearch

Text and Drive: दिल्ली गाड़ी चलाते हुए फोन इस्तेमाल करने की बढ़ रही हैं घटनाएं... धड़ाधड़ कट रहे हैं चलान

मोबाइल फोन के इस्तेमाल से टूट रहे हैं ट्रैफिक नियम. पिछले तीन महीने में सबसे ज़्यादा चालान कटे हैं. पिछले कुछ समय से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. खासकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय ड्राइवरों की लापरवाही ने सड़कों पर बढ़ती हादसों को एक नया डाइमेंशन दिया है.

Traffic rules are being broken due to use of mobile phones. Highest number of challans have been issued in the last three months. For some time now, a new twist is being seen in the violation of traffic rules. Carelessness of drivers, especially while using mobile phones, has given a new dimension to the increasing accidents on the roads.