scorecardresearch

Kashmir: कश्मीर में बर्फबारी के बीच चल रही ट्रेन, रेलवे जारी किया वीडियो

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच भी रेल सेवा बदस्तूर जारी है. दरअसल रेलवे ने एक वीडियो जारी किया है जिससे इस बात की तस्दीक होती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्फ़ को चीरती हुई ट्रेन किस तरह आगे बढ़ रही है. भारतीय रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बनिहाल से बडगाम के बीच जोरदार बर्फबारी के बीच यह ट्रेन चल रही है.

Rail service is continuing in many areas of Jammu and Kashmir amidst heavy snowfall. Railway has released a video. It can be seen in the video that the train is moving ahead amidst the snow. According to the tweet of Indian Railways, this train is running between Banihal to Budgam in Jammu and Kashmir amid heavy snowfall. Watch this special report.