scorecardresearch

Travel Expo: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में लगा ट्रेवल एक्सपो, यहां देखने को मिलेंगे 'भारत दर्शन' के अनोखे टूर पैकेज

ये आयोजन दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. ये एक ट्रेवल एक्सपो है....जहां एक ही मंच पर देश विदेश के टूअर प्लानर्स और राज्य सरकार के पवेलियन लगाए जाते हैं...इसमें 28 राज्यों के पर्य़टन विभाग और टूरिज़्म बोर्ड के साथ 50 विदेशी टूरिज़्म बोर्ड भी पहुंचे हैं.