scorecardresearch

Meri Beti-Meri Pehchaan: जमशेदपुर में मिसाल बना आदिवासी समाज, गांव के हर घर पर लगा बेटियों के नाम का नेमप्लेट

मेरी बेटी मेरी पहचान (Meri Beti-Meri Pehchaan) टैग के साथ झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur, Jharkhand) का एक गांव चर्चा में है क्योंकि इस गांव के हर घर में नेम प्लेट पर घर की बेटियों का नाम है. बेटियां इस गांव की पहचान बन चुकी हैं. बेटियों के लिए सोच बदलने के उद्देश्य से यहां ये कैंपेन शुरु हुआ था जो अब गांव को नई पहचान दे रहा है.