scorecardresearch

चीन की सीमा से 45 किमी दूर फहरा तिरंगा, 104 फीट ऊंचे तिरंगे ने बढ़ाया भारता का मान

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन की सीमा से लगे बौद्ध तीर्थ तवांग में कल 104 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया है. सीएम ने इस मौके पर राज्य के लोगों को बधाई दी और कहा कि 10 हजार फुट की ऊंचाई पर ये दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है. इस मौके पर पुलिस और सेना का जोश और जज्बा भी देखते ही बना. सभी ने पूरी देशभक्ति और उत्साह का परिचय देते हुए माहौल गर्वमय बना दिया. 104 फीट ऊंचा ये तिरंगा चीन की सीमा से महज 45 किमी दूर अरुणाचल प्रदेश के बौद्ध तीर्थ तवांग के पहाड़ों के बीच फहराया गया.

Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu hoisted the 104-feet-high tricolor at Tawang, a Buddhist pilgrimage site on the border with China. CM congratulated the people of the state on this occasion and said that this is the second highest national flag at a height of 10 thousand feet. On this occasion, the enthusiasm and spirit of the police and the army were also seen. Everyone made the atmosphere proud by showing full patriotism and enthusiasm. This 104 feet high tricolor was hoisted between the mountains of Tawang, a Buddhist pilgrimage in Arunachal Pradesh, just 45 km from the border with China.