scorecardresearch

Donald Trump का नया फरमान: अमेरिका में शावर हेड से पानी के प्रेशर पर पाबंदी हटी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शावर हेड और अन्य घरेलू उपकरणों में पानी के प्रेशर पर लगी लिमिटेशन को खत्म करने का एग्ज़िक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है. 1992 में पारित ऊर्जा नीति अधिनियम के तहत शावर में पानी का प्रेशर 2.5 गैलन प्रति मिनट तक सीमित था. व्हाइट हाउस के अनुसार, यह आदेश अमेरिकी लोगों को अत्यधिक रेगुलेशन से मुक्त करेगा. ट्रंप ने इस फैसले को 'मेक अमेरिका शावर ग्रेट अगेन' का नारा दिया है.