अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात कर संवेदना जताई और भारत ने G20 राजनयिकों को सूचित किया. उधर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के क्रीमिया पर दिए बयान पर नाराज़गी जताते हुए इसे रूस के साथ शांति वार्ता के लिए खतरा बताया. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा, "हम आज तुरंत बंधकों को रिहा करें, ताकि इजराइल को हजा में जंग जारी रखने का बहाना न मिले।" चीन ने तीन नए अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजा है और अमेरिका के न्यू जर्सी के जंगलों में आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.