मातृभूमि की सेवा के लिए सेना में अग्निवीर बनने का संकल्प लिए सैकड़ों युवा इन दिनों राजस्थान के पाली में पसीना बहा रहे हैं. इन परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है. अब शारीरिक परीक्षा पास करने की चुनौती है. जिसके लिए ग्राउंड पर सुबह से शाम तक खूब मेहनत की जा रही है. जोश, जज़्बा, जुनून, हौसला और देश सेवा. इन्हें अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है.
These days, hundreds of youths are sweating in Pali, Rajasthan, taking a pledge to become Agniveer in the army to serve the motherland. These candidates have passed the written test. Now the challenge is to pass the physical test. For which a lot of hard work is being done on the ground from morning to evening. Enthusiasm, passion, enthusiasm and service to the country. Inspiring them to become Agniveer.