अगर आप नीदरलैंड और कश्मीर की वादियों में मन को मोहने और आंखों सुकून देने वाले खूबसूरत ट्यूलिप फूलों को देखना चाहते हैं, तो आपको वहां जाने की जरूरत नहीं. इस तरह के नजारे का आनंद आप देश में ही उठा सकते हैं...वसंत के इन दिनों में उत्तर से दक्षिण तक फ्लॉवर शो अपनी महक से दर्शकों को खींच रहे हैं...दिल्ली में नीदरलैंड हाउस का गार्डन जहां ट्यूलिप से लहलहा रहा है, तो वहीं कोयम्बटूर में कोवई फ्लॉवर्स की खूबसूरती बॉटेनिकल गार्डन में चार चांद लगा रही है..