आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के प्रसिद्ध तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर(Tirumala Venkateswara Temple) में दर्शन के देशभर से भक्त पहुंचते हैं. लेकिन कुछ भक्त अपनी भक्ति तो कुछ अपने विशेष अंदाज से अलग ही नजर आते हैं. ऐसे ही पुणे का एक परिवार दोस्त के साथ बालाजी के दरबार में पहुंचा. इसमें से दो युवको ने 25 किलो का सोना(25 kg gold) पहन रखा था. पहनकर दर्शन के लिए पहुंचा. इनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी और दो बॉडीगार्ड भी मौजूद थे. लोग इन्हें बड़ी हैरानी से देख रहे थे.