कैब सेवा देने वाली कंपनी ऊबर ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस शटल सर्विस की शुरुआत की है. इसमें लोगों को किताबों से जोड़ने की एक ख़ास पहल की गई है. यात्री को सफ़र के दौरान बस में लाइब्रेरी मिलेगी. जो भी यात्री बस में सफ़र करेंगे वो अपने टाइमिंग के हिसाब से किताबें पढ़ सकते हैं.
Uber has started electric bus shuttle service in Delhi. In this, a special initiative has been taken to connect people with books. Passengers will get a library in the bus during the journey. All the passengers traveling in the bus can read books according to their timing.