उज्जैन में स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में गणपति के तीन स्वरूप - चिंतामन, इच्छामन और सिद्धि विनायक एक साथ विराजमान हैं. यह विश्व का एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ एक ही प्रतिमा में गणेश जी के तीन रूपों के दर्शन होते हैं. चैत्र मास में यहाँ भव्य मेला लगता है. मान्यता है कि श्री राम, सीता और लक्ष्मण ने इन प्रतिमाओं की स्थापना की थी. भक्तों का विश्वास है कि यहाँ दर्शन करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.