महाकाल के भक्तों को सावन में नई सौगात मिलने जा रही है. दो साल बाद उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी. सावन के पहले सोमवार को पहली सवारी निकलेगी. पूरे महीने में कुल 6 सवारियां निकालने की योजना है. मंदिर समिति ने इस बार पारंपरिक मार्ग से सवारी निकालने की पूरी तैयारी कर ली है. भगवान महाकाल की पहली सवारी सावन के पहले सोमवार 18 जुलाई को निकलेगी. देखिए रिपोर्ट.
Preparations of traditional sawari of Lord Mahakal are on the final stage. The first ride of Lord Mahakal will leave on the first Monday of Sawan on 18th July.