scorecardresearch

Ukraine Crisis: भारतीय छात्रों को लाने के लिए एक और विमान रवाना, भारत सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए बुखारेस्ट के लिए एक और विमान रवाना हुआ है. वहीं छात्रों के लिए एक नई एडवाइजरी भी जारी की गई है.जिसके मुताबिक भारतीय छात्रों को कहा गया है कि वो रोमानिया और हंगरी के लिए सुरक्षित माहौल के हिसाब से ट्रेनों का सफर तय कर सकते हैं. ट्रेनों के सफर को सुरक्षित माना जा रहा है. वहीं एडवाइजरी में ये भी साफ किया गया है कि रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीय छात्रों को वापस लाने का मिशन गंगा जारी है. बीते 24 घंटे में 709 छात्रों को भारत वापस लाया गया है.

Another plane has left for Bucharest to bring back Indian students stranded in Ukraine. At the same time, a new advisory has also been issued for the students. It has clear in the advisory that the mission of bringing back Indian students through Romania and Hungary is on. Watch the video to know more about the story.