scorecardresearch

Spice 2000: गाइडेंस किट और स्मार्ट बम तकनीक.. सटीक हमला, दुश्मन के ठिकाने तबाह

स्पाइस 2000 एक बम नहीं, बल्कि एक गाइडेंस किट है जो वॉरहेड से जुड़कर लंबी दूरी के टारगेट पर सटीक निशाना लगाती है. इसमें कैमरा और डेटा चिप होती है जो टारगेट की पहचान कर बम छोड़ने का सही वक्त बताती है. स्मार्ट बम, जिन्हें गाइडेड बम भी कहते हैं, हवा से ज़मीन पर सटीक हमला करने में सक्षम होते हैं ताकि आसपास के इलाकों को नुकसान न पहुंचे; इनमें हथियार, टार्गेटिंग सिस्टम और एंटी-जैमिंग डिवाइस होते हैं. एक विशेषज्ञ के अनुसार, "स्मार्ट बॉम्ब मीन्स इट इस गाइडेड ऑन टू दी टारगेट...नॉर्मल बॉम्ब्स जो होते हैं वो ग्रेविटी यानी की जब आप हवाई जहाज से उनको गिराएंगे तो दे विल फॉल...कहीं पे भी गिर सकते हैं."