scorecardresearch

UNESCO: वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हुआ कर्नाटक का होयसल मंदिर, भारत में धरोहर स्थलों की संख्या हुई 42

कर्नाटक के मशहूर होयसल मंदिरों यूनेस्‍को की विश्व धरोहर सूची में स्‍थान दिया गया है. सऊदी अरब के रियाद में विश्‍व धरोहर सूची के 45वें सत्र में यह फैसला किया गया. बता दें, इससे एक दिन पहले रविवार को यूनेस्‍को ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को वर्ल्‍ड हैरिटेज साइट घोषित किया था. शांतिनिकेतन और होयसल मंदिरों को इस सूची में स्‍थान मिलने के साथ ही भारत में यूनेस्‍को के विश्‍व धरोहल स्‍थलों की संख्‍या बढ़कर 42 हो गई है.

The famous Hoysala temples of Karnataka have been included in the UNESCO World Heritage List.