scorecardresearch

Uniform Civil Code: UCC बिल पास करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, विधानसभा में बहुमत से हुआ पारित

UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को, जिसे हिंदी में समान नागरिक संहिता कहते हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने 'समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक' पास कर दिया है. विधानसभा में UCC बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करेगा और वह ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

Uniform Civil Code means uniform law for all Indian citizens. it applies to people of all religions in marriage, divorce, division of property and other personal matters like adoption.