न्यूज पथ पर आगे पब्लिक होर्डिंग पर एक अच्छी खबर है. केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है, इस मिशन के तहत देश में लाखों लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी गई है.
The Union Cabinet has initially approved Rs 19,744 crore for the National Green Hydrogen Mission. There will be a direct investment of 8 lakh crore rupees from this mission and by the year 2030, 6 lakh jobs will be provided under this mission. About 50 lakh tonnes of green hydrogen will be produced in the country every year. Union Minister Anurag Thakur told that India will become a global hub of green hydrogen.