scorecardresearch

Gwalior में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia हुए भावुक, चर्चा चौराहा में देखिए खबरें और भी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान भावुक हो आए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया. दरअसल जब एक महिला लाडली बहन योजना के तहत हर महीने मिलने वाले पैसों का ज़िक्र कर रही थी, तो ये महिला भावुक हुई. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आंखें भी नम हो गईं.फिर उन्होंने इस महिला को गले लगाकर चुप करवाया.

Union Minister Jyotiraditya Scindia became emotional during a program in Gwalior, Madhya Pradesh. A video related to this also surfaced. In fact, when a woman was talking about the money she gets every month under the Ladli Behan Scheme, the woman became emotional