होली का त्योहार बेहद नजदीक है, लेकिन उससे पहले होली की उमंग और रौनक किस कदर छाई हुई है. इसके लिये आज आपको गुजरात के नर्मदा जिले लेकर चलते हैं...जहां होली का निराला रंग बिखरा हुआ है. दरअसल मथुरा की ही तर्ज पर नर्मदा के श्रीनाथ जी हवेली मंदिर मेें 40 दिनों की होली खेलने की परंपरा है. वैष्णव समाज की महिलाएं कृष्ण को सखा के रूप में मानकर अलग अलग अंदाज में 40 दिनों तक होली खेलती हैं...पिछले 41 साल से होली खेलने की ये परंपरा बदस्तूर जारी है.