इस वर्ष होली पर काशी और मथुरा के बीच एक अनोखा आदान-प्रदान होगा. श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा से बाबा विश्वनाथ को गुलाल और रंग अर्पित किया जाएगा, जबकि काशी विश्वनाथ धाम से लड्डू गोपाल के लिए भस्म, अबीर, गुलाल, वस्त्र और चॉकलेट भेजे जाएंगे. यह पहल दो महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों और सनातन धर्म की दो धाराओं - कृष्ण भक्ति और शिव भक्ति - के बीच एक अद्भुत समन्वय है. रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ में विशेष उत्सव मनाया जाएगा.