एक ऐसा क्रिकेट मैच...जिसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं, बल्कि कर्मकांडी ब्राह्मण और बटुक हिस्सा ले रहे हैं. इस क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रेस कोड पारंपरिक धोती और कुर्ता है. जब मैच अनोखा है तो कमेंट्री भी कुछ हटके होना लाजमी है. इस मैच के दरमियान कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी में नहीं. विशुद्ध संस्कृत भाषा में की जा रही है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल समेत जबलपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर की कुल 16 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं. देखिए हमारे सहयोगी रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट.