scorecardresearch

Dhinga Gavar Festival 2023: Jodhpur में लगा अनोखा धींगा गवर मेला, 16 दिन तक चलेगा उत्सव

अब एक खास खबर जोधपुर से है. जोधपुर में लगा अनोखा धींगा गवर मेला इस बार फिर चर्चा में है. दरअसल इस मेले में गवर माता को जिन्हें पार्वती का रुप माना जाता है 20 करोड़ के गहनों से सजाया गया है. यहां धींगा गवर मेला उत्सव 16 दिन तक चलता है...इसे अनुष्ठान के तौर पर महिलाएं करती हैं. पर्व के दौरान दिन एक ही बार भोजन ग्रहण किया जाता है. मेले में झांकियां निकाली जाती हैं और महिलाएं अलग-अलग देवताओं के रूप में दिखाई देती हैं.

Now a special news is from Jodhpur. The unique Dhinga Gavar fair held in Jodhpur is again in discussion this time. In fact, in this fair, Gavar Mata, who is considered to be the form of Parvati, has been decorated with ornaments worth 20 crores. Here the Dhinga Gavar Mela festival lasts for 16 days.