उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शख्स और दो मोरनियों के बीच अनोखी दोस्ती देखने को मिली है. अरुण नाम के व्यक्ति ने इन मोरनियों को करीब सात महीने पहले अपने खेत में पाया था, जब इनकी मां इन्हें छोड़कर चली गई थी. अरुण ने इनकी देखभाल की और अब ये उनके परिवार का हिस्सा बन गई हैं. कैसा है यह रिश्ता, देखिए हमारी खास रिपोर्ट में.